सेल अध्यक्ष सोमा मंडल कल देर शाम बोकारो पहुंचीं।
बोकारो – मंडल ने सबसे पहले जैविक उद्यान में पौधरोपण किया और उसके पश्चात् जगन्नाथ मंदिर में पूजा -अर्चना की ।अपने संयंत्र दौरे के क्रम में, सेल अध्यक्ष ने सबसे पहले कोक ओवन विभाग का दौरा किया जिसका बैटरी नंबर – 4 अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरा कर अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है।
उसके बाद, मंडल ने ब्लास्ट फर्नेस #4 का लाइट-अप किया। ज्ञातव्य है कि ब्लास्ट फर्नेस संख्या # 4 का अभियान मरम्मत पूरा हो गया है और इसमें कई नई सुविधाएँ जोड़ी गई हैं। इसके उपरांत उन्होंने एसएमएस-न्यू (एसएमएस -1) के स्लैब कॉस्टर एरिया का दौरा किया जिसकी कमीशनिंग गत वर्ष हुई थी । प्लांट दौरे के क्रम में सेल अध्यक्ष ने एसएमएस-2 कन्वर्टर एरिया का दौरा भी किया और नयी सुविधाओं का अवलोकन किया ।
संयंत्र दौरे के बाद, श्रीमती मंडल इस्पात भवन स्थित ईआरपी डाटा सेंटर गई जहां उन्हें ईआरपी में समावेश की गई नई सुविधाओं से अवगत कराया गया। इसके बाद उन्होंने सेल फुटबॉल अकादमी छात्रावास का दौरा किया और कैडेटों से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ निदेशक प्रभारी बीएसएल अमरेंदु प्रकाश, अधिशासी निदेशक तथा अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
अपराह्न , सेल अध्यक्ष ने संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों के दौरान सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) एके सिंह सहित निदेशक प्रभारी बीएसएल, अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, विभागध्यक्ष तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्लांट के इस वर्ष के अब तक का परफॉरमेंस की समीक्षा की गई और इस वित्तीय वर्ष के शेष अवधि के प्लानिंग पर चर्चा की गई। इसके अलावा ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस, डिजिटल ट्रांसफार्मेशन तथा पर्यावरण से सम्बंधित पहलुओं पर भी बैठक की गई। सेल अध्यक्ष 10 सितम्बर को पूर्वाहन बोकारो से रवाना होंगी ।