क्राइम
आटो से 800 बोतल कफसिरप ले जाते दो गिरफ्तार
आटो से 800 बोतल कफसिरप ले जाते दो गिरफ्तार
बरगढ़-अवैध कफ सिरप के कारोबार पर अंकुश लगाने बरगढ़ टाउन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आटो रिक्शा से 5 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरगढ़ टाउन थानाथाना प्रभारी सत्यजीत कांड़ेलकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 9 तारीख को थाना क्षेत्र के सब-जेल रोड़ के समीप एक होंडा एविएटर स्कूटी क्रं ओडी 17के 6696 के संचालन में एक आटो क्रं. ओडी 17बी 9997 में 160 बोतल प्रति पेटी के साथ 5 पेटी यानी 800 बोतल अवैध एसकफ सिरप लोड कर ले जाया जा रहा था। अवैध नशे के खिलाफ बनाए गए विशेष पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए माल समेत आरोपितों को हिरासत में लिया। मौके से पुलिस ने दो अभियुक्तों में बरगढ़ सदर थानाक्षेत्र संहरापाली अंबेडकरनगर निवासी दिलीप दीप (26) तथा बरगढ़ टाउन थानाक्षेत्र तुरा टांगरपाड़ा निवासी प्रभात बाग (30) के पास से 5 पेटीयों में 800 बोतल कफ सिरप, एक आटो रिक्शा, एक स्कूटी, एक वोटर आईडी, एक डीएल, दो मोबाईल फोन तथा तथा 4120 रुपये नगद जब्त किये जाने कि जानकारी दी गई। बरगढ़ टाउन पीएस केस नंबर – 549 दिनांक 09.09.2022 एनडीपीएस अधिनियम, 1985 कि धारा 21 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया।