भारत
आज़ादी के 75 साल बाद एक सड़क के लिए तरस रहे बेंगाहारा वासी
ये दृश्य है बराईकला पंचायत के बेंगाहारा टोला का…..
कोई भी जनप्रतिनिधि नही ले रहे सुध
निर्मल महाराज
कसमार -इस टोले में क़रीब 25 परिवार के 150 से भी ज्यादा लोग रहते हे। मगर इन लोगो की जीवन एक कैद के समान है, आजादी के 75 साल बात भी ये टोला सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। यहां के नेता वार्ड, मुखिया, सरपंच , विधायक , सांसद सब सिर्फ वोट लेने के लिए इस गांव टोला का भ्रमण करते है। बाकी चुनाव जीतने के बाद सब लोग ये टोला को भूल जाते है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद रास्ते पर चलना मुस्किल हो गया। पूरा टोले का रास्ता कीचड़ से भर चुका है, लोगो के साथ साथ मवेशियों को भी ले आने जाने काफ़ी दिक्कत सामना करना पड़ता है।
स्थानीय वार्ड प्रकाश कुमार के सहयोग से कई बार गांव में रोड़ बनाने को लेकर पहल एवम् बैठक की जा चुकी है। मगर अभी तक बेंगाहारा वासियो को रोड का नसीब नही हुआ है, चाहे खेती बारी हो या व्यपार आज भी यहां के लोग पगडंडियों के रास्ते चल अपना काम करने पर मजबूर है। पिछले ग्राम सभा के बैठक एवम् पंचायत के कार्यकारिणी में रोड़ को लेकर चर्चा किया गया , मगर पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा इसपर कोई ठोस निर्णय नही लिया गया है। ग्रामीणों को आस हे आपने वाले दिनों पंचायत के प्रतिनिधि इस पर ध्यान दे कर सड़क निर्माण को पूरा कराएंगे।