धर्म
बाउंसुणी दुर्गापूजा में बरगढ़ हास्य व्यंग कवि सम्मेलन
बरगढ़-बौध जिले के बाउंसुणी डिमीरीपाली चौक पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा बडे ही धुमधाम के साथ मनाई जाती है। जहां पूजा आयोजन के दौरान हे शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसका हजारों दर्शक आनंद लेते हैं। कोरोना संकट के चलते दो वर्षों तक विधिवत पूजा अर्चना की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित रखा गया था। इस वर्ष फिर से पूजा कार्यक्रम को अत्यधिक धूमधाम में मनाए जाने के साथ साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुति बैठक में निर्णय लिया गया। उक्त अवसर पर इस वर्ष के आयोजन में सांस्कृतिक समारोह के दौरान मुख्य आकर्षण चार अक्टूबर को बरगढ़ जिले के विभिन्न इलाकों से आए हास्य व्यंग कवियों का समागम होगा। इस हास्य व्यंग कवि सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बरगढ़ साईंकृपा नर्सिंगहोम की ओर से डाक्टर राजेश त्रिपाठी ने कवियों से संपर्क करने के बाद तैयारी शुरु कर दी है। उक्त कवि सम्मेलन में जाने-माने व्यंगाकार कवि सच्चिदानंद पंडा, देवेंद्र साहू, मुनीराम कुम्हार, नकुल मेहर प्रमुख योगदान करने की स्वीकृति दिये जाने पर अन्य कई कवियों से संपर्क साधे जाने की सूचना दी गई है। दूसरी ओर उक्त कार्यक्रम हेतु बाउँसुणी अंचल में अभी से चर्चा एवं उत्साह देखा जा रहा है।