भारत
परसबनी में 176 लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण
नावाडीह (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के परसबनी में संचालित परसबनी महिला एसएचजी समूह की ओर से सोमवार को लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया । यह वितरण परसबनी मुखिया संजू कुमारी ने की । मुखिया संजू कुमारी ने बताया कि सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक योजना है । इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को एक धोती/लुंगी और एक साड़ी साल में दो बार अनुदानित मूल्य दस रूपये में पीएचएच कार्ड धारी एवं अन्त्योदय कार्डधारी को दिया जा रहा है । यह योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के निवासियों को ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों को ध्यान में रखकर योजना चला रही है । वहीं राज्य के सभी 60 प्लस उम्र वाले योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन देकर बहुत बड़ी काम किया है । यह योजना असहाय व वृद्वों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है । जनवितरण प्रणाली के संचालक नूरजहां प्रवीण ने बताया कि यहां लाभुकों के बीच 176 साड़ी, 64 लुंगी व 112 धोती का वितरण किया गया । मौके पर धानेश्वर राज, प्रीतम कुमार, अनिता कुमारी, गीता देवी, सोमरी देवी, जानकी देवी, गेंदिया देवी, गुलाबी देवी, सिया शर्मा आदि उपस्थित थे ।