भारत

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कुशल मेजबान के रूप में नजर आये सीएम योगी, दिल खोलकर मेहमानों का किया स्वागत – Utkal Mail


अयोध्या। श्रीराम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कुशल मेजबान के तौर पर नजर आए। उन्होंने मेहमानों का स्वागत भी किया और मंदिर में सभी तैयारियों को भी परखा। सीएम योगी रविवार को ही अयोध्या में अपना डेरा जमा चुके थे। बर्फीली रात में उन्होने पैदल चलकर टेंट सिटी में सुविधाओं का जायजा लिया जबकि आज सुबह से ही वह अतिथियों के स्वागत सत्कार में व्यस्त नजर आये।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निगरानी के अलावा वो अफसरों को निर्देश देते रहे जिसका पालन करते हुये अफसरों ने भी पूरी सक्रियता बरतते हुए मेहमानों का पूरा ख्याल रखा। सभी मेहमान योगी सरकार की मेहमान नवाजी से भी खुश नजर आए। योगी मंदिर परिसर में सुबह ही पहुंच गए और उन्होंने वहां मेहमानों का स्वागत किया।

उन्होंने राजनीति, कला, खेल, साहित्य, फिल्म जगत, उद्योग एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथियों का ससम्मान सत्कार किया। वह सुबह ही मंदिर परिसर में पहुंच गए और आए हुए मेहमानों से मिले। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े रहे इंजीनियर्स और श्रमिकों व उनके परिजनों से भी भेंट कर उनका सत्कार किया।

इसके साथ ही उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। मेहमानों के बैठने के स्थल से लेकर गर्भ गृह में अनुष्ठान एवं अन्य कार्यक्रमों की पूरी जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंदिर परिसर में पहुंचने पर योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें रामनामी पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इससे पहले सुबह आठ बजे से ही मेहमानों का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया। सभी मेहमानों को जन्मभूमि पथ होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश दिलाया गया। उन्हें रामनामी पटका पहनाया गया। इसके बाद निर्धारित स्थान पर बैठाया गया।

मेहमानों में सांसद हेमामालिनी, रजनीकांत, कंगना रनौत, चिरंजीवी, उनके पुत्र रामचरन, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, साइना नेहवाल, कट्रीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जैकी श्राफ, देवकीनंदन ठाकुर,रणदीप हुड्डा समेत अलग-अलग क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथि ऐतिहासिक कार्यक्रम स्थल में पहुंचे। इस बीच, सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने अपनी प्रस्तुति भी दी। 

यह भी पढ़ें:-रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम LIVE: भए प्रकट कृपाला दीनदयाला… प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न, पीएम ने रामलला को किया दंडवत प्रणाम, photos-videos


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button