चुनाव
छात्र नेता सुमन कुमार ने किया झारखंड के शिक्षा मंत्री से मुलाकात और सौंपा ज्ञापन
बोकारो – एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से बोकारो के छात्र नेता सुमन कुमार ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।। जिसमें पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने हेतु निवेदन किया।।बोकारो को शिक्षा की नगरी भी माना जाता है।। लेकिन यहां शहर के साथ गांव देहात में रहने वाले लोग भी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है।इसका कारण यही है की पूरा बोकारो जिला में कोई भी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है।।।बोकारो कॉलेज में मात्र 2 विषय का हिस्ट्री और मैथ्स का पीजी हो रहा है।। मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से बोकारो कॉलेज में सभी विषय का पीजी की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू किया जाने का आग्रह किया गया।।।
छात्र नेता सुमन ने कहा की मंत्री काफी ध्यानपूर्वक हमारी बातों को सुना और आश्वाशन ही नहीं विश्वास दिलाया कि मैं जल्द से जल्द बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में सभी विषय में पीजी की पढ़ाई चालू करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा।