भारत
गुरुजी के जन्मदिवस पर शिष्यों द्वारा रक्तदान
बरगढ़-पूज्य गुरुजी श्री सदन कुमार तिवारी के जन्म दिवस के अवसर पर बरगढ़ के निकटवर्ती ग्राम तुरुंगा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुरूजी ने रिबन काट कर शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में बरगढ़ रक्त भंड़ार के संचालन में आठ महिलाओं एवं 25 पुरुषों ने मिलकर कुल 33 युनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक साधु चरण नेपाक उपस्थित थे और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहित किया। शिविर में महेंद्र दाश, मंटू गड़तिया सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।