संयंत्र में हिंदी दिवस एवं राजभाषा पखवाड़ा का समारोहपूर्वक शुभारंभ
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हिंदी दिवस एवं राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ दिनांक 14 सितंबर 2022 को कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सभागार में ऑनलाइन माध्यम से हुआ। इस उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे, थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती निशा सोनी ने की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन, वरिष्ठ प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) श्री शैलेन्द्र ढोके, उप महाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन (क्रय) श्री कौशल किशोर शर्मा तथा राजभाषा विभाग के कार्मिकगण उपस्थित थे एवं संयंत्र के सभी विभाग प्रमुखगण एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में अतिथिगण ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। माननीय मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष का महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन द्वारा किताब भेंट कर स्वागत किया गया।
वरिष्ठ प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) श्री शैलेन्द्र ढोके द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे द्वारा प्रतिवर्ष सितंबर माह में होने वाले राजभाषा पखवाड़े के पोस्टर का विमोचन किया। उप महाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन (क्रय) श्री कौशल किशोर शर्मा ने राजभाषा पखवाड़े में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन होने जा रही हैं। इस वर्ष राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन ‘14 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022’ तक किया जा रहा है। संयंत्र एवं खदान में सभी प्रतियोगिताएँ एकसमान होंगी। प्रतियोगिताएँ इस प्रकार हैं – ‘16 सितंबर 2022’ को “ऑनलाइन क्विज़” प्रतियोगिता, ‘19 सितंबर 2022’ को “तात्कालिक निबंध लेखन” प्रतियोगिता, ‘20 सितंबर 2022’ को “तात्कालिक काव्यलेखन” प्रतियोगिता, ‘21 सितंबर 2022’ को “चित्र देखें-कहानी लिखें” प्रतियोगिता एवं ‘22 सितंबर 2022’ को “हिंदी है भारत की पहचान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता।
कायर्क्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे ने हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं देते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि राजभाषा पखवाड़े के उदघाटन के इस पावन अवसर पर आप सभी ने अपनी उपस्थिति से सदन को आश्वस्त कर दिया है कि राजभाषा अनुपालन की दिशा में भिलाई बिरादरी का फौलादी इरादा कायम है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा संयंत्र शत-प्रतिशत कार्यालयीन काम हिंदी में ही करेगा। आज के इस समारोह में अपनी काव्यमय वाणी से हम सबको जिन कवियों ने उत्प्रेरित किया है, मैं उन्हें हृदय से साधुवाद देता हूँ। मित्रों, हिंदी आज हिंदुस्तान की आन, बान और शान है। आज हिंदी की अनुगूंज चाहे वो यू.एन.ओ. हो या दुनिया का कोई देश, हर जगह सुनाई देती है। जब पूरा विश्व हिंदी सुनकर कायल है, तो फिर हमारा भी कर्तव्य हो जाता है कि इसके उपयोग में कोई कोताही न करें। इस भाषा की विशेषता है कि इसमें जैसे लिखा जाता है वैसा ही बोला जाता है, जिससे किसी प्रकार के भ्रम की कोई आशंका नहीं रहती। हिंदी को प्रेम से पनपना है। हिंदी में कार्य करना बहुत ही सरल है। दैनिक जीवन के कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें अतः मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि, अपने कार्यालयीन कार्यों के अलावा बैठकों एवं वार्तालापों में भी हिंदी को ही प्राथमिकता प्रदान करें। एक बार पुनः आप सबको हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रप्रेम व राजभाषा पर केन्द्रित कविगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री कौशल किशोर शर्मा, उप महाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन (क्रय), श्री ओमवीर करन, प्रचालक, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग एवं श्री राजू कुमार शाह, टेक्नीशियन इंस्ट्रूमेंटेशन एण्ड ऑटोमेशन ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया, प्रस्तुत काव्य रचनाओं की सभागार एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भरपूर सराहना की। कवियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक, सामग्री प्रबंधन (क्रय) श्री कौशल किशोर शर्मा द्वारा किया गया।