बीएसपी इस्पात कर्मचारी को ऑपरेटिव सोसायटी सेक्टर-6 की आमसभा कल
भिलाई। बीएसपी कर्मचारियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था,,इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सेक्टर 6 भिलाई नगर की वार्षिक आमसभा 18 सितंबर रविवार सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक परशुराम भवन सेक्टर 2 भिलाई में होने जा रही है। सोसायटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने बताया कि इस दौरान वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं अंकेक्षित वित्तीय पत्रक वर्ष 2021-22 का अनुमोदन,वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन,वर्ष 2020-21 के अनुपूरक बजट का अनुमोदन और 2021-22 के देय लाभांश का अनुमोदन किया जाएगा।
इसी तरह आमसभा में कर्मचारियों को वर्ष 2021-22 में देय एक्सग्रेशिया राशि भुगतान करने बाबत संचालक मंडल के निर्णय का अनुमोदन,वित्तीय वर्ष 2022_2023 के लेखकों का अंकेक्षण हेतु संपरीक्षक की नियुक्ति बाबत विचार व निर्णय तथा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमसभा में उपस्थिति के लिए सदस्यों को भिलाई स्टील प्लांट द्वारा जारी गेट पास एवं संस्था की पास बुक लाना अनिवार्य है।