नीति

सीएस ने की सी-मार्ट में शॉपिंग, बिल बना 1683 रुपये का, पेमेंट किया डिजिटल मोड से,-मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सी-मार्ट के प्रबंधन और उत्पादों की प्रशंसा की

सीएस ने की सी-मार्ट में शॉपिंग, बिल बना 1683 रुपये का, पेमेंट किया डिजिटल मोड से,-मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सी-मार्ट के प्रबंधन और उत्पादों की प्रशंसा की

दुर्ग 17 सितंबर 2022/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन आज भिलाई स्थित सी-मार्ट में निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने शॉपिंग भी की और 1683 रुपए के उत्पाद खरीदे। इस मौके पर उन्होंने कुछ उपयोगी सुझाव दिए जो इस तरह से हैं।

प्रोडक्ट के डिस्प्ले के साथ ही उसे बनाने की प्रक्रिया की फोटो भी लगाएं-  मुख्य सचिव ने उत्पादों को देखते हुए कहा कि हमारी स्व सहायता समूह की सदस्यों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सबसे खास विशेषता होती है कि इन्हें पूरे हाईजिनिक और बहुत करीने से तैयार किया जाता है। ऐसे में इसके बनने की प्रक्रिया की फ़ोटो भी दिखाएं तो बेहतर होगा। उत्पाद का भी डिस्प्ले आ जाए कि किस तरह से उनका उत्पाद यूनिक है जैसे बस्तर का शहद। बस्तर के शहद की विशेषता है कि यह शहद बिल्कुल जैविक होता है और विशेष प्रजाति की मधुमक्खियों के द्वारा निर्मित होता है इसके कारण यह शहद औषधिय दृष्टि से भी बहुत उपयोगी होता है। इस तरह से जो उत्पाद की विशिष्टता है उसके बारे में बताएंगे, तो लोग उसे खरीदने के लिए अधिक प्रेरित होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव ने शहद भी खरीदा।

डिजिटल फीडबैक का विकल्प अपनाएं- आजकल उपभोक्ता विजिटर रजिस्टर में लिखने की इच्छा नहीं जताते और हमेशा प्रबंधन इस तरह के लिखे को ट्रैक नहीं कर पाता, इसलिए व्हाट्सएप के माध्यम से फीडबैक लें तो बेहतर होगा। इसमें आपको फीडबैक तुरंत प्राप्त भी होंगे और आप इसे तुरंत अमल में भी ला सकते हैं।

यह प्रोडक्ट क्यों,  यह भी बताएं- मुख्य सचिव ने कहा कि जैसे दोना पत्तल है जब इसका डिस्प्ले करें तो यह भी बताएं कि किस तरह से प्लास्टिक वेस्ट प्रदूषण बढ़ा रहा है और किस तरह से दोना पत्तल लेकर उपभोक्ता प्रकृति को सहेजने में मदद कर सकते हैं इस तरह से इको फ्रेंडली उत्पाद को बढ़ावा देने के बारे में आप प्रचार कर सकते हैं।

दिवाली के लिए गोबर के दीये और अन्य उत्पाद भी करें डिस्प्ले- मुख्य सचिव ने कहा कि अभी त्योहारी सीजन आ रहा है। विशेषकर दिवाली के मौके पर स्व सहायता समूह के उत्पादों की बड़ी बिक्री होती है। दिवाली के लिए खास तौर पर तैयारी कर ले, इसके लिए गोबर से बने हुए उत्पाद विशेष तरीके से तैयार करें और दिवाली के मौके पर होने वाले बड़े व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाएं।
सी-मार्ट को इस तरह से कर रहे हैं बेहतर, कलेक्टर ने बताया- कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सी-मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगाई जा रही है। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी इसके प्रचार-प्रसार के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। गर्मी को देखते हुए यहां एसी की व्यवस्था भी की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाएं तथा मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी और बेहतर करें। इस मौके पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, डीएफओ श्री शशिकुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन एवं नगर निगम कमिश्नर श्री लोकेश चंद्राकर व अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी भी मौजूद रहे।

जीवन दीप समिति ने जिला चिकित्सालय में एमआरआई स्कैन मशीन और निःचेतना चिकित्सक के लिए सौंपा ज्ञापन
दुर्ग 17  सितंबर 2022/ जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों  द्वारा कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा को  जिला  चिकित्सालय    में  एमआरआई स्कैन मशीन के लिए ज्ञापन सौंपा गया। समिति के सदस्यों का तर्क है कि जिला चिकित्सालय   कुल 700  बिस्तर  हैं प्रतिदिन यहां ओपीडी में 1000 से ज्यादा मरीज स्वास्थ सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आते हैं। स्थानीय और कई जिलों  से आए मरीज  जिन्हें की हड्डी  व  नस से संबंधित रोग है, उन्हें सुक्ष्म  जांच की आवश्यकता पड़ती है जिन्हें एमआरआई स्कैन जांच मशीन के अभाव में दूसरी जगह भी रिफर कर दिया जाता है , यह जांच  डायग्नोसिस  के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ आम आदमी के  बजट  को भी प्रभावित करता है।    इसके साथ जिला चिकित्सालय में निःचेतना  चिकित्सक  की नियुक्ति के संदर्भ में भी  ज्ञापन  में उल्लेख किया गया था। जिस पर कलेक्टर द्वारा दोनो मांगो के लिए सकारात्मक पहल की बात कही और एनस्थीसिया चिकित्सक की नियुक्ति शीघ्र  करने की बात भी कही गई । इस पर जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर, श्री दुष्यंत देवांगन और श्री प्रशांत डोंगावकर द्वारा  कलेक्टर को आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button