राउरकेला स्टील प्लांटमें धर्मोत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा का पालन
राउरकेला स्टील प्लांट में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, दिव्य वास्तुकार की पूजा
धर्मोत्साह के साथ मनाई गई। भव्य रूप से सजाए गए पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा
की उत्कृष्ट रूप से तैयार की गई मूर्तियों ने भक्तों में भक्ति और श्रद्धा की भावना जगाई।
उल्लेखनीय है कि उत्साही कर्मचारियों द्वारा स्टील प्लांट के अंदर 100 से अधिक पंडाल लगाए
गए थे।
सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) के निदेशक प्रभारी, श्री अतनु भौमिक,
कार्यपालकनिदेशक (परियोजना), श्री पी.के.साहू, कर्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री
सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (एम.एण्ड एच.एस.), डॉ बी.के.होता के साथ, मुख्य महा
प्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा), श्री ए.के.बेहुरिया, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), श्री
देवव्रत दत्ता और सी.जी.एम. (एच.एस.एम.) एवं प्लांट के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टील
प्लांट के अंदर कई पूजा पंडालों का परिदर्शन किया। कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श करते हुए,
श्री भौमिक ने उनके उत्साह के साथ-साथ उनकी सृजनशील और अभिनव भावना की प्रशंसा की।
बाद में डी.आई.सी. अन्य गणमान्यों के साथ आर.एस.पी. द्वारा स्थापित और दीपिका
महिला संगठन द्वारा संचालित दीपिका हस्त करघा केन्द्र गए। इस अवसर पर संघ की
अध्यक्षा श्रीमती सीमा भौमिक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवताओं के निवास के वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा
को रचनात्मकता, सरलता और उद्योग के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। राउरकेला स्टील
प्लांट जैसे प्रौद्योगिकी केंद्रित उद्योग में समारोहों का विशेष महत्व होता है।