धर्म
पुरोहित अस्पताल में विश्वकर्मा पूजा व रोगी सुरक्षा दिवस समारोह
पुरोहित अस्पताल में विश्वकर्मा पूजा व रोगी सुरक्षा दिवस समारोह
बरगढ़- देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर चारों ओर उत्सव का माहौल बना हुआ है। इस वर्ष कई सरकारी एवं निजी संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर बरगढ़ जिले के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विख्यात पुरोहित जनरल हास्पिटल में विश्वकर्मा पूजा महा आडंबर के साथ मनाया गया। इसके अलावा हास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस भी मनाया गया। पुरोहित जनरल हास्पिटल में प्रत्येक श्रेणी के लोग ईलाज करवाने आने पर उनकी सुरक्षा को हास्पिटल प्रबंधन द्वारा विशेष रुप से महत्व दिये जाने कि बात हास्पिटल की प्रबंध निर्देशक ममता पुरोहित ने कही। साथ ही उन्होंने बताया की अस्पताल में मरीज और उसके परिजनों की सुरक्षा पर भी जोर दिया जाता है। इसी तरह अस्पताल के मुख्य चिकित्सक रामकृष्ण पुरोहित ने कहा डॉक्टरों का काम मरीजों की सुरक्षा करना है और पुरोहित हास्पिटल कभी भी इसकी उपेक्षा नहीं करता है, अस्पताल में आने वाले सभी मरीज हमारे परिवार के सदस्य हैं और हम उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, इसलिए हमारे सभी स्टाफ डॉक्टर हमेशा तत्पर रहते हैं।
Attachments area