डालमिया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने मनाई विश्वकर्मा पूजा और दीक्षांत समारोह
झगरपुर स्थित डालमिया आईटीआई शिल्प प्रशिक्षण केंद्र (डीआईटीआई) ने विश्वकर्मा पूजा और दीक्षांत समारोह २०२२ एक साथ मनाया। उक्त समारोह में डीसीबीएल के कार्यनिर्वाही निदेशक व राजगंगपुर के यूनिट हेड, श्री चेतन श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे l मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा भविष्य में संस्था का नाम रोशन करने के साथ साथ देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं l संयंत्र के सहायक कार्यकारी निदेशक डॉ नीलाद्री भूषण पाढ़ी, श्री प्रकाश अग्रवाल, श्री अरविंद सिंह, श्री सतीश कुमार मिश्रा, श्री संजीव कुमार साहू और ओम प्रकाश अग्रवाल उक्त समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दीक्षांत समारोह में उपलब्धि हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को डीआईटीआई से सफलता प्रमाण पत्र-2022 के साथ सम्मानित किया गया। डालमिया आईटीआई के प्राचार्य देव्ब्रत प्रधान ने स्वागत भाषण दिया।श्री शिव शंकर साहू ने धन्यवाद अर्पण किया। अंत में उपस्थित समस्त अतिथिगण, अभिभावक एवं छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया l डीआईटीआई के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभा को समाप्त किया गया l