भारत
बलांगीर अग्रसेन जयंती की तैयारियां शुरू, समिति गठित एवं 26 को मुख्य समारोह
बलांगीर: हर साल की भांति इस साल भी बलांगीर में अग्रसेन जयंती महोत्सव जोरदार ढंग से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले दो सालों में कोरोना संक्रमण के चलते नियमों के दायरे में सीमित आयोजन हुआ लेकिन इस बार समाजजनों में भव्य आयोजन के लिए भारी उत्साह है। क्रमबद्ध कार्यक्रम बन चुके हैं सुचारू रूप इसके संचालन के लिए मारवाड़ी समाज के पदाधिकारी ने अग्रसेन जयंती समिति बनायी है। मुख्य समारोह टाउन हाल में 26 सितंबर को मनायी जायेगी।
विभिन्न समितियां बनायी गई है लेकिन सभी सामाजिकजनों के सहयोग से यह जयंती समारोह संपन्न होगा।
शनिवार शाम को मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष ई मनोज जैन और युवा मंच अध्यक्ष रीतेश अग्रवाल की अध्यक्षता में एक सम्मलेन और यूबा मंच के कार्यकारिणी के सदस्यो की और से मारबाड़ी सेवा सदन में एक बैठक का आयोजन करके कार्यकर्म की अंतिम रूप रेखा की तैयारी की गई l इस कार्यकर्म मै मुख्य अतिथि के रुप मै कटक के जानें माने समाज सेवी गणेश प्रसाद कंदोई, सम्मानित अथिति के रुप में डा पुरषोत्तम अग्रवाल, और अथिति के रुप मै झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान किया है ।अग्रसेन महाराज जी की शोभा यात्रा स्थानीय अग्रसेन भवन से शहर परिक्रमा करके फिर अग्रसेन भवन मै आयेगी। अग्रसेन भवन मै जलपान की व्यवस्था और भक्तो के लिए भी प्रसाद सेवन की व्यवस्था है है l मारवाड़ी युवा मंच की और से बच्चो और युवक युवतियों के लिए खेलकूद और भिबन्न कार्यकर्म का आयोजन किया गया था। बिजेता प्रत्योगियो को जाने माने समाज सेवी महिमाधर्मी छत्रधारी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्तिथ रहकर बच्चो को प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इन सभी कार्यक्रमों को मारवाड़ी सम्मलेन, महिला समिति, युवा मंच, महिला समृद्धि शाखा के पदाधिकारी और सदस्यो ने बढ़चढ़ कर कर है।