ठेका श्रमिकों ने पूर्व विधायक को सुनाई व्यथा, समाधान की दिशा में पहल की लगाई गुहार
गोमिया ( बोकारो) क तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ( टीटीपीएस) ललपनिया में कार्यरत सीएचपी कोल यार्ड के दर्जनों महिला पुरुष ठेका श्रमिक रविवार को पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद से उनके आवास पर मिले तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा समाधान की दिशा में पहल करने की गुहार लगाई। श्रमिकों ने पूर्व विधायक ने बताया कि कोल यार्ड में कोल पिकिंग काम करते हैं! कहा कि हम श्रमिकों की बहाली अकुशल श्रमिक के रूप में हुआ था! बहाली के 25 वर्ष बीतने के बाद प्रोन्नति नहीं किया गया । चना, गुड़ और दूसरी सुविधाएं भी नहीं मिलती। वेतन भुगतान में भी काफी विसंगति है। मजदूरों ने पूर्व विधायक से प्रोन्नति कराने की मांग की है। ताकि उन्हें भी वर्षों के कार्य का लाभ और सुविधाएं मिले। पूर्व विधायक प्रसाद ने मजदूरों की व्यथा को सुनने के बाद उनकी मांगों पर सार्थक पहल करने का भरोसा दिया है। मौके पर श्रमिक व झामुमो नेता संतोष साव, रामवचन महतो, दीपक महतो, नागेश्वर महतो, मोहन महतो, विमल ठाकुर, दिनेश यादव, चिंतू देवी, ललिता देवी, सरस्वती देवी, मोतिया कुमारी, सबिला खातून, निरंजन नायक, यशवंत नायक थे।