भारत
डोभा में डुबने से तीन वर्षिय बच्चे की मौत
गोमिया ( बोकारो) गोमिया प्रखंड अंतर्गत आदीवासी बाहुल्य सियारी पंचायत के धमधरवा में मनरेगा से बने डोभा में डुबने से एक तीन वर्षिय मासूम बच्चे की मौत हो गई! उक्त बच्चा धमधरवा निवासी लालचंद बेसरा का तीन वर्षिय पुत्र निखिल बेसरा बताया गया! घटना शनिवार की दोपहर लगभग चार बजे की है! सुचना मिलने पर मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, वार्ड सदस्य बाबूदास मांझी रविवार को धमधरवा पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा इसकी सुचना बीडीओ कपिल कुमार तथा गोमिया थाना को दी! गोमिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया! इस घटना से गाँव में मातम छा गया! परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था! घटना के संबंध में मृतक के चाचा मोहन बेसरा ने बताया कि निखिल व उसकी बहन अपनी दादी चुनिया देवी के साथ डोभा किनारे बने कुआँ से पानी लाने गई थी दोनों बच्चे भी दादी के पीछे – पीछे चला गया! दादी पानी लेकर वापस आ गई! लेकिन दोनों बच्चे वही रहा गया! कुछ देर बाद उसकी बहन घर आकर चाचा को बताई की निखिल पानी में डूब गया! यह सुनते मोहन बेसरा वहाँ पहुचा और पानी में कुद गया, काफी खोजबीन कर बच्चे को पानी से निकाला! तब उसकी सॉसे चल रही थी! लेकिन कोई सुविधा नहीं मिलने के कारण घर पर ही रखा! जानकारी मिलने पर वार्ड सदस्य बाबूदास मांझी ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को फोन किया तो चालक ने रोड़ खराब होने की बात कह वहाँ जाने से इंकार कर दिया, जिसके कारण ईलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई!
मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस के नहीं आने से ईलाज के अभाव में बच्चे की मौत हुई है! सड़क खराब होने की बात कहकर चालक ने अपना पल्ला झाड़ दिया, जो काफी गंभीर मामला है, उन्होंने उपायुक्त से इसकी जाँच कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है!
मुआवजा का प्रावधान है : घटना के संबंध में गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि बच्चे की मौत डोभा या तालाब में डुबने से हुई यह जांच का विषय है! डोभा में डुबने से मौत हुई है तो सरकार के प्रावधान के अनुसार चार लाख मुआवजा उसके परिवार को मिलेगा!