भारत
नावाडीह पुलिस ने डेढ़ टन अवैध कोयला के साथ तीन तथा पेक पुलिस तीन टन अवैध कोयला के साथ चार बा
नावाडीह (बेरमो) : बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देश पर नावाडीह प्रखंड के नावाडीह एवं पेक नारायणपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को अपने अपने क्षेत्र में कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी की । इस क्रम में नावाडीह पुलिस ने सारुबेड़ा जंगल से तीन बाइक जब्त की है । जब्त बाइक पर लगभग डेढ़ टन अवैध स्टीम कोयला लदा था । जबकि पेक नारायणपुर पुलिस ने कडरुकटवा जंगल में छापेमारी कर लगभग तीन टन अवैध स्टीम कोयला से लदा चार बाइक जब्त करने में सफल रही । हालांकि इस दौरान दोनों थाना की पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी । जब्त कोयला व बाइक को पुलिस थाना ले आई है । इस बाबत दोनों थाना में जब्त बाइक के चालक सह मालिक पर अलग अलग मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है ।
नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बेरमो स्थित प्रतिबंधित वन भूमि व सीसीएल कोलियरी से कोयला की चोरी कर बाइक पर लादकर दूसरे जिला में ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है । सूचना पर वह मंगलवार की सुबह जब सारुबेड़ा जंगल के समीप पहुंचे तो अवैध कोयला से भरी बोरी लेकर तीन बाइक को देखा । पुलिस ने जब उक्त बाइक को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो बाइक सवार बाइक छोड़कर जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले । वहीं पेक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कडरुकटवा जंगल में छापेमारी कर चार विभिन्न बाइक पर लदा लगभग तीन टन अवैध स्टीम कोयला सहित पकड़ने में सफल रही । दोनों थाना की पुलिस की ओर से कोयला तस्करी के विरोध की गई कार्रवाई से कोयला के अवैध धंधा से जुड़े लोगों में दहशत है । समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है ।