मुंबई से भीम अगेरीया शव पंहुचते ही गांव में पसरा मातम
गोमिया ( बोकारो) गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरो निवासी परमेश्वर अगेरिया के 22 वर्षीय पुत्र भीम अगेरिया का शव मंगलवार को मंगरो पहुचा! शव देखने के गाँव के लोग भारी संख्या में दौड़ पडे़! वही मृतक के परिजन शव के साथ दहाड़े मार कर रोने लगे यह देख वहाँ उपस्थित महिला पुरुषों की भी आंसू नहीं थम रहे थे! बता दे की भीम अगरिया की मौत मुंबई मे रविवार की रात ईलाज के दौरान हो गया था! जिसका शव मंगलवार की सुबह मे मगंरो गांव पहुचा! शव पंहुचते ही पुरे गांव मे मातम पसरा है! और परिजन रो रोकर बेहाल हो गया !बताते चले कि वह कई दिनों से बीमार से ग्रसित था !इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं!परिजनो ने बताया कि मुंबई में होटल में वेटर का काम करता था।वह अपने माता पिता सहित परिवार को छोड कर चला गया !वहीं इस घटना पर चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र कई लोगों रोजगार के लिए पलायन करते हैं और किसी न किसी दुर्घटना व बिमारी के कारण असमय काल के गाल में समा जातें हैं! कहा कि यह पहली घटना नहीं है! इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है!जबकि सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है !परिजन मुंबई से पैतृक गांव शव लाने के लिए गुहार लगायी है!