भारत
मधुरकरपुर के वृद्ध सुशीला एवं गांगाधर को नहीं मिल रहा वृद्धा पेंशन का लाभ
कसमार । कसमार प्रखंड के मधुकर पुर पंचायत के चंडी पुर निवासी वृद्धा सुशीला देवी पति जानकी महतो एवं मधुकरपुर निवासी गंगाधर बैठा को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन्होंने कई बार इसके लिए मुखिया एवं पंचायत सेवक को आवेदन दिया। एक माह पूर्व अपने बुथ के बीएलओ को भी आवेदन दिया लेकिन इस बार भी पेंशन स्वीकृत नहीं हुआ। थक-हारकर पत्रकार को वृद्धा सुशीला देवी ने अपनी समस्या बताई। जब इस संबंध में प्रखंड कर्मियों से बात किया गया तो वे लोग कहते सुशीला उम्र 60 से उपर है लेकिन वोटर आईडी कार्ड पर जन्मतिथि अंकित नहीं होने के तथा आधार कार्ड पर जन्मदिन एवं महीना अंकित नहीं होने के कारण आवेदन को विचार के लिए रखा गया है। वहीं गंगाधर बैठा का आवेदन त्रुटि पूर्ण रहने के कारण लंबित पड़ी है। बीडीओ ने इस संबंध में बात करने से इंकार कर दिया।