प्लेट मिल में हुई कीर्तिमानों की बारिश, 8 वर्ष पुराने रिकाॅर्ड टूटे डायरेक्टर इंचार्ज व ईडी (वर्क्स) ने दी बधाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता की बीएसपी के फिनिश्ड स्टील के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रणनीतिक पहल को पूरा करने के लिए, प्लेट मिल बिरादरी ने ईडी (वर्क्स), श्री अंजनी कुमार द्वारा निर्धारित चुनौतीपूर्ण लक्ष्यों को स्वीकार किया और प्लेट मिल बिरादरी ने अपने प्रयासों में तेजी लाते हुए मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे के नेतृत्व में उत्पादन के 8 वर्ष पुराने कीर्तिमानों को पीछे छोड़ते हुए नए रिकाॅर्ड बनाने में सफलता पायी। दिनांक 03 अक्टूबर, 2022 को प्लेट मिल ने 1040 स्लैब रोल कर दैनिक रोलिंग का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस नए कीर्तिमान के साथ 28 सितम्बर, 2014 को बनाए गए 822 स्लैब रोलिंग के दैनिक रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया। इसके साथ ही प्लेट मिल ने 3 अक्टूबर, 2022 को द्वितीय पाली में 355 स्लैब रोल कर 28 सितम्बर, 2014 को बनाए गए 311 स्लैब रोलिंग के 8 साल पुराने रिकाॅर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की।
इसी प्रकार 03 अक्टूबर, 2022 को प्लेट मिल ने 6250 टन फिनिश्ड प्लेट का उत्पादन कर 28 सितम्बर, 2014 को स्थापित 5921 टन फिनिश्ड प्लेट के पुराने रिकाॅर्ड को ध्वस्त करते हुए उत्पादन का एक और दैनिक कीर्तिमान स्थापित किया। इसके साथ ही द्वितीय पाली में 373 प्लेट फिनिश कर 31 मार्च, 2013 के प्रथम पाली में बनाए गए 360 प्लेट फिनिशिंग के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया पाली रिकाॅर्ड बनाने में सफलता पायी। इसके अतिरिक्त 1064 प्लेटस् फिनिश कर एक नया रिकाॅर्ड बनाते हुए 9 वर्ष पूर्व 31 मार्च, 2013 को 815 प्लेट फिनिशिंग के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा। विदित हो कि बीएसपी के प्लेट मिल ने राष्ट्रीय महत्व के परियोजनाओं के लिए उत्कृष्ट प्लेटों की आपूर्ति की है जिसमें गगनयान, चन्द्रयान, आईएनएस विक्रांत जैसी परियोजनाएं शामिल हंै।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने प्लेट मिल बिरादरी को बधाई देने के साथ ही उनके सहयोगी विभाग पीपीसी, एसएमएस-2 तथा आरसीएल एवं अन्य सहयोगी विभागों को भी बधाई दी। आज प्रातः 5.30 बजे नए रिकाॅर्ड बनते ही कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार स्वयं प्लेट मिल पहुंचकर प्लेट मिल के कार्मिकों व अधिकारियों से सीधे रूबरू होकर बधाई दी साथ ही उन्होंने प्लेट मिल बिरादरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) श्री आर के बिसारे ने इन उपलब्धियों का श्रेय डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता जी के कुशल मार्गदर्शन तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के प्रखर नेतृत्व तथा टीम प्लेट मिल के समर्पण और पीपीसी, एसएमएस-2, कन्वर्टर, एसबीएस, आरसीएल व अन्य सहयोगी विभागों के योगदान को दिया है।