भारत
स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में एसबीएस हॉस्पिटल में डायलिसिस सुविधा कल से होगी प्रारंभ
भिलाई नगर (उत्कल मेल) एसबीएस हॉस्पिटल पावर हाउस में 3 अक्टूबर को स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में डायलिसिस सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा। अस्पताल के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में पावर हाउस में एसबीएस हॉस्पिटल जन कल्याण उद्देश्य को लेकर प्रारंभ किया गया था समय-समय पर इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं को उपलब्ध भी कराया जा रहा है इसी कड़ी में कल डायलिसिस मशीन का शुभारंभ किया जाएगा । इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय बीरा सिंह जी की तीसरी पुण्यतिथि है। उनकी स्मृति में यह नई सुविधा अस्पताल में प्रारंभ करने जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा न्यूनतम दर पर डायलिसिस के मरीजों को सेवा उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने कहां की कल श्याम 4:30 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। एसबीएस हॉस्पिटल पहुंचकर स्वर्गीय बीरा सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आग्रह भी किया है।