खेल

कल से शुरू होगी कैरम टूर्नामेंट प्रतियोगिता, 128 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग… विधायक रितेश गुप्ता साढ़े छः फिट की ट्राफी देकर विजेता को करेंगे सम्मानित – Utkal Mail


मुरादाबाद।अमृत विचार, महानगर में 20 फरवरी को जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर जनपद के कैरम खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन डबल फाटक स्थित शालीमार बैंकट हॉल में किया जाएगा। आयोजक सचिव अरशद उल्लाह खान उर्फ शेबु ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी से 23 फरवरी तक होगा। चार दिवसीय कैरम टूर्नामेंट प्रतियोगिता में जनपद के 100 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें टॉप चार में आने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजे जाएंगे। जिसका आयोजन कानपुर में जून में किया जाएगा। बताया कि इस टूर्नामेंट को मुरादाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हिक्मत उल्लाह खान की याद में कराया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा से नगर विधायक रितेश गुप्ता रहेंगे। भाजपा नगर विधायक फीता काटकर कार्यक्रम का आरंभ करेंगे। समापन पर वह खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित भी करेंगे।

 

 

CARROM

इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में पैदा होता है आत्मविश्वास

मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिएशन के वॉइस प्रेसिडेंट शेलीलेश रस्तोगी ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास पैदा होता है, साथ ही खेल की भावना में प्रगति आती है। उन्होंने कहा की खिलाड़ी आपस में खेलकर जुड़ाव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा हम खिलाड़ियों के बेहतर जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। शेलिलेश रस्तोगी ने कहा मुझे भरोसा है,मुरादाबाद के यही खिलाड़ी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश विदेश में ज़िले का नाम रोशन करेंगे।

 

CARROM 2

टूर्नामेंट से यूपी स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मिलेगा मौका

वहीं मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट कैरम टूर्नामेंट के सेकेट्री अनवर कमाल ने कहा की मुरादाबाद के खिलाड़ियों में काफी अनुभव है। वो मुरादाबाद से बाहर जब कभी खेल में प्रतिभाग करते हैं उसमे बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से उन्हें यूपी स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही साथ ही कुछ बेहतर करने की सोच पैदा होगी। उन्होंने कहा की आने वाले समय में इस खेल के दायरे को और अधिक बढ़ाया जाएगा।

 

 

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुफरान विदेशों में बजा रहे मुरादाबाद का डंका

वहीं मुरादाबाद के रहने वाले नेशनल प्लेयर फायक जमाल ने कहा इसी तरह के अभ्यास खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं उनकी ऊर्जा का स्रोत बनते है। फायक ने कहा कैरम टूर्नामेंट के इतिहास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुरादाबाद का नाम रोशन करने वाले गुफरान नाम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी मुरादाबाद के ही हैं। जो विदेशों में खेलकर मुरादाबाद के नाम का डंका बजा रहे हैं।

 

CARROM 3

128 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग, विजेता को साढ़े छः फिट की ट्राफी देकर किया जाएगा सम्मानित

इस कैरम टूर्नामेंट के आयोजन सचिव अरशदुल्लाह खान ने कहा कि चार दिवसीय कैरम टूर्नामेंट में कुल 128 खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे। 16 टीमों भाग लेंगी हर एक टीम में चार खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। ये चैंपियनशिप लीग के आधार पर खेली जाएगी। जबकि ओपन सिंगल में 64 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और ये नॉक आउट मैच होंगे। चार दिवसीय कैरम टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 150 मैच खेले जाएंगे। अरशद उल्लाह खान ने बताया इस कैरम प्रतियोगिता में ओपन सिंगल विनर को साढ़े छह फीट की ट्राफी और 51 सो रुपए का नकद पुरुस्कार दिया जाएगा। जबकि रनर को 3 हजार रुपए और पांच फीट की ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। जबकि  चैंपियन शिप विजेता टीम को 4 हजार रुपए के नकद पुरुस्कार के साथ चार ट्रॉफियां दी जाएंगी जबकि रनर टीम को दो हजार रुपए और चार ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया जाएगा। अरशद उल्लाह खान के मुताबिक मुरादाबाद कैरम टूर्नामेंट के इतिहास में साढ़े छह फिट लंबी ट्रॉफी देकर पहली बार किसी खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Special Story : अंग्रेजों के लिए खूंखार, लेकिन मजलूमों का मसीहा था सुल्ताना डाकू…मुरादाबाद में यहां रहता है परिवार


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button