ग्रामीणों की पिटाई से अधेड़ की मौत, धवैया में तनाव
गोमिया ( बोकारो) बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के धवैया में एक अधेड़ व्यक्ति को ग्रामीणों ने एक महिला के साथ आपत्ति जनक अवस्था में रंगे हाथ पकडा! जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जमकर पिटाई कर दी! जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया! महुआटांड पुलिस के हस्तक्षेप से घायल को ग्रामीणों के चंगुल से छुडाकर ईलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया, जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स भेज दिया, जहाँ डाक्टरों ने जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया! इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है! घटना के बाद धवैया में जिला पुलिस बल तैनात किया गया है! रेपिड पुलिस क्षेत्र गस्ती कर रही हैं, क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए धारा 144 लगा दिया गया है! मृतक धवैया के मस्जिद का सदर सेक्रेटरी था, जिसका नाम 47 वर्षिय इमरान अंसारी बताया गया! घटना गुरुवार देर रात लगभग सात बजे की हैं! घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक सरकारी विद्यालय में मृतक इमरान अंसारी गाँव के ही एक विवाहित महिलाओं के साथ हरकत करने की सुचना ग्रामीणों को मिली, इसके बाद लोगों को भारी भीड़ जुटी और इमरान अंसारी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, महुआटांड पुलिस मौके पर पहुँच कर इमरान को लोगों के चंगुल से निकाला और इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई!