सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र, सेल के निदेशक (कार्मिक) कप 'रण नीति' के प्रथम उपविजेता के रूप में उभरा
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र, सेल के निदेशक (कार्मिक) कप 'रण नीति' के प्रथम उपविजेता के रूप में उभरा
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र की दो सदस्यीय टीम में शामिल वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), श्री प्रकाश चंद्र
साहू एवं प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), श्री विक्रम कुमार पटेल, सेल स्तरीय ‘रणनीति' प्रतियोगिता के अंतिम दौर में
प्रथम उपविजेता के रूप में उभरे। 7 अक्टूबर 2022 को प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान, रांची में आयोजित निदेशक
(कार्मिक) कप 2022 पुरस्कार समारोह में ऑनलाइन उपस्थित निदेशक (कार्मिक), सेल, श्री के के सिंह की ओर से
कार्यपालक निदेशक (एमटीआई), श्री संजीव कुमार ने प्रशस्ति पत्र, एक ट्रॉफी और 15,000/- रुपये का नकद
पुरस्कार प्रदान किया।
निदेशक कार्मिक ने प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी से विशेषज्ञता का
उपयोग करने और कंपनी के समग्र विकास में योगदान करने का आग्रह किया।
आईआईएससीओ, बर्नपुर प्रतियोगिता के विजेता बने जबकि दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की टीम द्वितीय उपविजेता
रही।
विशेषतः संयंत्र स्तर पर 100 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 17 तेअमें फाइनल राउंड में पहुँच पाईं । निदेशक
कार्मिक कप पुरस्कार “रण-नीति” का उद्देश्य प्रभावी प्रबंधकों को सामूहिक निर्णय लेने की प्रक्रिया, विश्लेषण और
व्यावसायिक रणनीतियों को लागू करने की क्षमता में उनके योग्यता को विकसित करना है