रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के आरएसएम विभाग के कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग के श्री दिनेश सिंह दिल्लीवर (सिनियर क्रेन आॅपरेटर) एवं श्री डी वल्लभ राव (सिनियर ओसीटी) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।
समारोह में महाप्रबंधक श्री पंकज पूरी, महाप्रबंधक श्री एम के साहू, महाप्रबंधक श्री सुदिप्तो चट्टोपाध्याय एवं अन्य अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री समीर सिंह द्वारा पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, उनके जीवनसाथी को प्रशंसा पत्र तथा एक मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया। शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मियों को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की।
कर्म शिरोमणि एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
पुरस्कृत कार्मिकों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री समायला अंसारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री जसबीर सिंह का भी योगदान रहा।