उत्कलमणि पंडित गोपाबंधु दास की जयंती पर राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा ओडिशा के एक होनहार पुत्र, उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास को 9 अक्टूबर को
उनकी 145 वीं जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आरएसपी के नगर सेवा विभाग की शिक्षा इकाई की ओर से सेक्टर-
19 अंबागन चौक स्थित गोपाबंधु प्रतिमा के पास एक समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक प्रभारी, आरएसपी, श्री अतनु
भौमिक मुख्य अतिथि थे और उन्होंने उत्कलमणि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का उद्घाटन किया। उनके साथ
कार्यपालक (वर्क्स), श्री एस आर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री पी के सतपथी , कई मुख्य महाप्रबंधकगण
और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गान “बंदे उत्कल जननी” के गायन के साथ हुई। बड़े ग्रुप में भाषण प्रतियोगिता के प्रथम
पुरस्कार विजेता जैसे इस्पात विद्यामंदिर, सेक्टर-19 की बारहवीं कक्षा की छात्रा, राजलक्ष्मी साहू, इस्पात विद्यामंदिर, सेक्टर-19
की बारहवीं कक्षा की छात्रा रूपाली बिस्वाल और इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 की दसवीं कक्षा की छात्रा, अर्चिता
बेहरा ने ‘उत्कलमणि’ के जीवनकाल के बारे में क्रमशः ओडिया, हिंदी और अंग्रेजी में अपने वक्तव्य पेश किये ।
मुख्य अतिथि, श्री भौमिक ने सीनियर और जूनियर वर्ग में तीन अलग-अलग भाषाओं, यानी ओडिया, हिंदी और अंग्रेजी में
आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस समारोह में स्कूली बच्चों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में राउरकेलावासियों ने भाग लिया। दीपिका
इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर- 18 की आठवीं कक्षा की छात्रा शुभलक्ष्मी साहू ने सभा का स्वागत किया और इस्पात विद्यामंदिर, सेक्टर-
19 की बारहवीं कक्षा की छात्रा, शुभलक्ष्मी महंती कार्यक्रमों का संचालन किया, जबकि दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर- 18 की
दसवीं कक्षा की छात्रा प्रीति गौड़ा ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया ।