भारत
गाजर घास उन्मूलन एवं स्वच्छता का 135 साप्ताहिक अभियान आज सिविक सेंटर मैदान मैं आयोजित किया गया
पर्यावरण मित्र मंडल एवं स्व.विनीत गुप्ता समूह के संयुक्त तत्वाधान में आज भिलाई क्लब एवं रॉयल गार्डन के सामने विशाल मैदान में स्वच्छता अभियान वृहद रूप में चलाया गया !
जब आज स्वच्छता अभियान चालू किया गया तो पूरा मैदान खरपतवार एवं गाजर घास से भरा हुआ था एवं मैदान में पानी पाउच, प्लास्टिक के पानी के बोतल ,डिस्पोजल , प्लास्टिक एवं पॉलिथीन, शराब की बोतल,
प्लास्टिक स्नेक्स रैपर्स इत्यादि इधर उधर बिखरा हुआ पाया गया, जिसे पर्यावरण मित्र मंडल की टीम ने बहुत ही मेहनत कर एकत्रित किया एवं उचित स्थान पर इकट्ठा कर नगर निगम स्वच्छता विभाग को सूचित किया गया ताकि कचरे सही जगह पर डिस्पोज के लिए इस्तेमाल किया जाए !
इस दौरान समूह के द्वारा ” ना गंदगी करेंगे ,ना किसी और को करने देंगे” स्लोगन का शपथ लिया गया !
इस स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ बालूराम वर्मा , सियाराम कश्यप ,कैलाश जोशी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ,मनोज चौबे ,योगेश सहारे, एस के सेन ,डी . सोरेन एवं डी पी चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे !