सेल अध्यक्ष, सुश्री सोमा मंडल द्वारा राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष, सुश्री सोमा मंडल 13 अक्टूबर,
2022 को राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के 2 दिवसीय परिदर्शन पर राउरकेला
पहुँचीं। राउरकेला हाउस में निदेशक प्रभारी, श्री अतनु भौमिक के साथ कार्यपालक निदेशकों
और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उनका स्वागत किया गया और केन्द्रीय
औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सैन्य सलामी दी गयी I
उनके आगमन के बाद सुश्री मंडल इस्पात संयंत्र के लिए रवाना हुईं जहाँ उन्होंने सोलर
प्लांट के पास स्थित 4 मिलियन लीटर प्रति दिन (एम.एल.डी.) सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
(एस.टी.पी.) का उद्घाटन किया। विशेष रूप से 14.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नई
प्रमुख पर्यावरण अनुकूल सुविधा केंद्र और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों द्वारा उपचारित
सीवरेज के निर्वहन के लिए निर्धारित नवीनतम मानदंडों को पूरा करने के लिए मूविंग बेड
बायो रिएक्टर (एम.बी.बी.आर.) तकनीक पर आधारित है।
इसके बाद अध्यक्ष ने रॉ-मटेरियल हेंडलिंग प्लांट (आर.एम.एच.पी.), सिंटरिंग प्लांट-3 और
कोक ओवन बैटरी-6 का दौरा किया। उन्होंने संबंधित यूनिटों के निष्पादन की समीक्षा की
और कर्मचारियों के साथ विचार-विमर्श भी की। सुश्री मंडल ने आर.एम.एच.पी. में पेलेट प्लांट
साइट का भी निरीक्षण किया। परिदर्शन के बाद, उन्होंने ‘मंथन’ सम्मेलन कक्ष में संयंत्र के
वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें निदेशक प्रभारी,
सभी कार्यपालक निदेशक, मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ
अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने संयंत्र के समग्र निष्पादन का जायजा लिया और भविष्य
के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श की।