बाल संरक्षण संकल्प यात्रा बिलाड़ा पंचायत समिति के ग्राम्यांचलों में लोक जागरुकता का संचार, बरना में स्वागत, बाल संरक्षण इकाई का गठन
जोधपुर, 14 अक्टूबर/राज्य सरकार की ओर से बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे बाल संरक्षण संकल्प यात्रा के शुक्रवार को बरना ग्राम पंचायत पहुंचने पर सरपंच झमू देवी, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश रेण तथा पंचायत समिति सदस्यों द्वारा भावभीना स्वागत किया गया।
ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में विभिन्न बाल अधिकारों के पहलुओं पर चर्चा की गई। यात्रा संयोजक विपिन तिवारी ने बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में कार्य करने पर जोर देते हुए बताया कि विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन, बाल मैत्री पंचायत भवन के लिए बच्चों के साथ ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण इकाई का गठन करने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में निर्देश दिये थे।
इसकी अनुपालना में कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसमें सरपंच को अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी को सदस्य सचिव सहित दो बाल प्रतिनिधि खुशबू और ललित कुमार कक्षा-12वीं को सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने योजनाओं से सम्बन्धित समस्याएं बताई, जिसमें 24 बच्चों का पालनहार योजना के लिए सत्यापन नहीं होने की जानकारी मिली, इस पर स्कूल से समन्वय स्थापित कर सत्यापन कराने की व्यवस्था की गई।