सेल बना रिश्वत रोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) से प्रमाणित पहला महारत्न सार्वजनिक उपक्रम
नई दिल्ली, 11 नवंबर, 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) रिश्वत रोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) को लागू करने का गौरव हासिल करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पहली महारत्न इकाई बन गई है। एबीएमएस एक प्रबंधन प्रणाली है जिसे आईएसओ 37001:2016 के अनुरूप बनाया गया है ताकि संगठन को रिश्वतखोरी को रोकने, उसका पता लगाने और उस पर कार्रवाई करने में मदद मिल सके।
हाल ही में सेल के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान 5 नवंबर, 2022 को आयोजित समापन समारोह में, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने सेल को आईएस (IS) /आईएसओ (ISO) 37001:2016 के अनुसार एबीएमएस प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) में सतर्कता आयुक्त, श्री पी के श्रीवास्तव, सेल अध्यक्ष श्रीमती सोमा मण्डल, सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री विनीत पांडे और सीवीसी, बीआईएस एवं सेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
सेल के नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस और सेल के झारखंड में स्थित बोकारो स्टील प्लांट को एबीएमएस सर्टिफिकेट में प्रदान किया गया। सेल की योजना अपने अन्य संयंत्रों और इकाइयों में चरणबद्ध तरीके से एबीएमएस को लागू करने की है।