खेल

FIH Hockey Pro League : नीदरलैंड ने भारत को 4-2 से हराया – Utkal Mail

Amrit Vichar, Lucknow Desk : भारतीय महिला हॉकी को सोमवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 में मौजूदा चैंपियन नीदरलैंड के खिलाफ 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। आज यहां भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में नीदरलैंड के लिए एम्मा रजन ने सातवें मिनट में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि इसके बाद भारत की उदिता ने 18वें मिनट में गोलकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद फेलिस एल्बर्स ने 34वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को फिर से बढ़त दिला दी। फिर फे वैन डेर एल्स्ट 40वें मिनट में गोलकर नीदरलैंड की बढ़त को दो-एक कर दिया। भारत की उदिता ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 42वें मिनट गोल दागकर स्कोर को 3-2 कर दिया। इसके बाद फेलिस एल्बर्स ने 47वें मिनट में गोलकर स्कोर 4-2 कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता ने अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और इस बड़े मैच से पहले पूर्व पुरुष टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2025 : आधी रात से बदल जाएगी यातायात व्यवस्था, शहर में इन जगहों का रूट होगा डायवर्ट


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button