कासगंज: गुरुद्वारे में सजा कीर्तन दरबार, रहिरास साहिब का हुआ पाठ – Utkal Mail
सोरोंजी, अमृत विचार। सिख समाज द्वारा गुरुनानक देव के 554वें प्रकाशोत्सव पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुद्वारे में सबद कीर्तन हुआ। जालंधर से आए ज्ञानी ने भजनों के माध्यम से सच्चाई और नेकी के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कीर्तन के समाप्त पर लंगर हुआ। सिख समाज सहित अन्य धर्म के लोगें ने गुरुद्वारे में पहुंचकर प्रसाद पाया।
बुधवार को सुबह से ही तीर्थ नगरी के गुरुद्वारे में सिख समाज के लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मौका था गुरुनानक देव 554वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सबद कीर्तन का। जालंधर से आए ज्ञानी पृथ्वी सिंह व गुरुमीत सिंह ने भजनोपदेश देते हुए कहा कि गुरु के बताए सच्चाई व नेकी के रास्ते चलकर व जरूरतमंदों की सेवा करके हर बाधा से पार पाया जा सकता है।
इस अवसर पर दुख भंजन तेरो नाम सतगुरु, सतनाम सतनाम वाहे गुरु, ज्यों ज्यों तेरे हुकुम का आदि भजन प्रस्तुत किए गए। दोपहर में लंगर में सभी ने प्रसाद चखा। शाम छह बजे से रहिरास साहिब का पाठ रात भर चलता रहा। जो गुरुवार को सुबह 9 बजे शोभायात्रा शुरू होने तक चलता रहेगा। ज्ञानी इंद्रजीत, राकेश सिंह, गुरु मेजर सिंह, रुस्तम सिंह, धर्मवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, कौशल सिंह, उत्तम सिंह, नेम सिंह,v गोविंद सिंह, हरीसिंह, फतेह सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कल निकाली जाएगी शोभा यात्रा
प्रबंधक बाबा तक्खा सिंह ने बताया कि तीर्थनगरी से सिक्ख समाज के गुरुओं का पुराना लगाव रहा है। आज से 500 वर्ष पूर्व गुरुनानक देव ने तीर्थनगरी में प्रवास कर ज्ञान का उपदेश दिया था। सन 1641 में सिक्खों के छठवें गुरु हरगोविंद साहब तीर्थनगरी आकर जिस स्थान पर रुके थे, उसी स्थान पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा स्थित है।
इस गुरुद्वारे में 87वा विशाल आयोजन मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी। जिसमें गुरुजी से संबंधित आकर्षक झांकियां, अखाड़े, रागी जत्थे, अखाड़े, नगर कीर्तन , आतिशबाजी प्रमुख आकर्षण होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जनपद के अलावा बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, गुड़गांव ,पंजाब, उत्तरांचल आदि स्थानों से बड़ी संख्या में लोग आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- कासगंज: ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत किया जागरूक, ASP बोले- महिला सुरक्षा और अधिकारों को लेकर गंभीर है सरकार



