भारत

बीस सुत्री की बैठक मे बीडीओ पर मनमानी करने का आरोप

प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे शुक्रवार को आयोजित बीस सुत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक मे नावाडीह बीडीओ संजय सांडिल्य पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस बीस सुत्री के तीन सदस्य कांग्रेस अध्यक्ष इमरान अंसारी , सचिव तिलक तुरी तथा महिला अध्यक्षा सुनीता देवी ने बैठक का वहिष्कार कर दिया। सदस्यो ने कहा कि बीडीओ प्रखंड मे अपनी मनमानी करने चाहते है सच्चाई लिखने पर मिडिया कर्मी को बैठक आने से रोक  व प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर बीडीओ द्वारा भागा दिया जा रहा है। वही पिछले दो बैठको मे सदस्यो द्वारा लाए गए प्रास्ताव व निर्णय पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई ना ही इसकी जानकारी सदस्यो को दी गई सिर्फ बैठक की खानापुर्ति की जा रही है ।जिसे लेकर शीघ्र ही पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग करेगी ।यादि आवश्यकता पडी तो प्रखंड मुख्यालय मे पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाऐगी।
बीस सुत्री सदस्य सह पार्टी अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि नावाडीह प्रखंड मे इन दिनो भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अधिकारी विकास कार्यो मे अपनी मनमानी कार्य कर रहे है 15 वीं वित्त आयोग व मनरेगा योजना मे फर्जी वेंडर के सहारे सरकारी राशि की निकासी की जा रही है किसी वेंडर का अपनी प्रतिष्ठान नही रहने के वाबजूद लाखो रूपये की भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा मे दीदी बाडी योजना मे बीज व पौधा सहित अन्य सामग्री की आपुर्ति किए वगैर वाउचर जमा कर राशि निकालने का प्रयास किया जा रहा है।नावाडीह पंच मंदिर के समीप लाखो की राशि से कोल्ड स्टोर का निर्माण किया गया परंतू विभागीय लापरवाही के कारण किसानों को अब तक लाभ नही मिल रहा है।प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे लगभग 300 चापानल मामूली मरम्मत के अभाव मे खराब है , ऑगनबाड़ी केन्द्रो मे सेविका के पति दुकानदार बनकर फर्जी कागजात के सहारे पोषाहार की खरीद बिक्री कर रहे है नियमित केन्द्र का संचालन नही किया जा रहा है।पोटसो मध्य विधालय मे पिछले दिनो स्थानीय मुखिया उमेश कुमार महतो द्वारा सरकारी पुस्तक को शिक्षको द्वारा बेचे जाने पर पकड़कर पुस्तक लदी वाहन पुलिस को सुपुर्द किया गया वाबजूद पुलिस व शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नही की। वही प्रखंड सचिव तिलक तुरी ने कहा कि मनरेगा विभाग मे कुछ रोजगार सेवको का पंचायत तबादला किया गया परंतु कनीय अभियंता वर्षो से पंचायत मे पदस्थापित है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ऑपरेटर के अभाव मे एक्स रे मशीन शोभा की वस्तू बनी हुई है। प्रखंड के अन्य पंचायतो के उप स्वास्थ्य केन्द्र मे एक दिन भी चिकित्सक की पदस्थापन नही है गरीब झोला छाप चिकित्सक से ईलाज करवाने के लिए मजबुर हो रहे है। जबकि महिला अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि नावाडीह बिनोद चौक मे विधायक मद से 10 लाख की राशि से निर्मित सुलभ शौचालय का निर्माण हुए दो वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगो को लाभ नही मिल रहा है हर दिन आने जाने वाली  महिलाएं खुले मे जाने को विवश है। जिस पर अधिकारी मौन है।
utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button