iphone की गले की हड्डी तोड़ देंगा OnePlus का धांसू 5Gस्मार्टफोन, जाने स्टैंडर्ड फीचर्स और लक्जरी कैमरा क्वालिटी – Utkal Mail
iphone की गले की हड्डी तोड़ देंगा OnePlus का धांसू 5Gस्मार्टफोन, जाने स्टैंडर्ड फीचर्स और लक्जरी कैमरा क्वालिटी OnePlus स्मार्टफोन को लोग आज से ही नहीं बल्की सालों से पसंद करते आ रहे है, वही ये स्मार्टफोन अपने प्रीमियम लुक और लक्जरी कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते है इसी होड़ में वनप्लस कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और OnePlus 12 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने की तैयारी में है, आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…
New OnePlus 12 5G के स्टैंडर्ड फीचर्स
New OnePlus 12 5G में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6.82 इंच का क्वाड-एचडी+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकता है, और यह स्मार्टफोन Android 14 आधारित होगा और ColorOS 14 पर चलेंगा वही इसमें 4nm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े :- लोहे जैसे मजबूती से Punch के चिथड़े उड़ाने आयी Maruti की मिनी स्कार्पियो, 32kmpl माइलेज के साथ मिल रहा शक्तिशाली इंजन
New OnePlus 12 5G की लक्जरी कैमरा क्वालिटी
New OnePlus 12 5G की लक्जरी कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए Sony LYT-808 सेंसर के साथ 50 megapixel का प्राइमरी कैमरा और इसके साथ 64 megapixel टेलीफोटो कैमरा और 48 megapixel अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकता है वही सुन्दर सी सेल्फी लेने के लिए 32 megapixel का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े :- Optical Illusion: हिम्मत है तो महज 5 सेंकड में ढूंढ दिखाओ तस्वीर में छिपी तितली, 99% लोग नहीं ढूंढ पायेगे…
New OnePlus 12 5G की पॉवरफुल बैटरी
New OnePlus 12 5G में मिलने वाली पॉवरफुल बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5,400mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जिसके साथ में 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
New OnePlus 12 5G की सस्ती कीमत
New OnePlus 12 5G की सस्ती कीमत की बात करे तो ये स्मार्टफोन की संभावित कीमत लगभग 80,990 रुपये तक हो सकती है।



