खेल

Copa América : आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका जीत ने दिया जश्न का मौका  – Utkal Mail

ब्यूनस आयर्स। आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना के फुटबॉलप्रेमी पिछले 24 दिन में अपना हर दुख दर्द भूल गए और लियोनेल मेस्सी की अगुवाई वाली टीम को कोपा अमेरिका खिताब जीतते देखकर कुछ पल के लिये ही सही, उन्हें जश्न मनाने का मौका मिला। 18 दिसंबर 2022 को अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के जश्न के साक्षी रहे डिएगो सासेरेस ने कहा, शानदार। यह जीत भी खूबसूरत है। कोलंबिया को अतिरिक्त समय में एक गोल से हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका जीतने के साथ ही अर्जेटीना में जीत के जश्न और आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। 

अर्जेंटीना यूं तो बरसों से आर्थिक संकट से जूझता आया है लेकिन आज सालाना मुद्रास्फीति की दर 270 प्रतिशत रही और देश की साढे चार करोड़ आबादी में से 60 प्रतिशत गरीबी में जी रहे हैं। अर्जेंटीना के लोग सरकार विरोधी प्रदर्शन, मजदूरों की हड़ताल, डॉलर के मुकाबले पेसो (अर्जेंटीना की मुद्रा) के लगातार गिरने से पहले ही परेशान हैं। लेकिन इस जीत ने कुछ समय के लिए ही सही उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी। पिछली बार सासेरेस ने जब टीम की जीत का जश्न मनाया था, जब वह रेस्त्रां में रसोइये का काम करता था और उसके पा किराये का घर था लेकिन अब वह बेरोजगार है और सड़कों पर बसर करता है। 

उसने कहा, अब सब कुछ भयावह है। महंगाई इतनी बढ गई है। इन हालात में इस जीत के मायने उनके लिये और बढ गए हैं। छह बच्चों की मां एरिका माया बेघर है लेकिन जीत से खुश है। उसने कहा, यह हमारा सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन है। हम इस खुशी में हर दुख दर्द भूल जाते हैं। मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में फाइनल मैच शुरू होते ही ब्यूनस आयर्स के रेस्त्रां बंद हो गए, सड़कें खाली हो गई और चहुंओर सन्नाटा पसर गया। 

कोरोना लॉकडाउन के कारण अर्जेंटीना में अधिकांश लोगों ने घरों में ही मैच देखा। सैतीस बरस के मेस्सी के संन्यास की अटकलों ने भी उनकी रूचि फुटबॉल में बढा दी है। अपनी पत्नी और बेटे के साथ मैच देखने वाले एड्रियन वालेजोस ने कहा, मुझे लगता है कि वह आगे खेलेगा। पता नहीं अगला विश्व कप खेलेगा या नहीं। लेकिन मैं दुआ करता हूं कि वह खेले।

ये भी पढ़ें : Copa América : अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार जीता कोपा अमेरिका खिताब, फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराया


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button