UP T-20 League: मेरठ मेवरिक्स ने 9 विकेट से नोएडा को हराया, स्वास्तिक चुने गए मैन ऑफ द मैच – Utkal Mail
कानपुर, अमृत विचार। स्वास्तिक चिकारा के आतिशी शतक और रिंकू सिंह के 23 रनों की बदौलन मेरठ मेवरिक्स ने नोएडा सुपर किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया। मंगलवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के मुकाबले में नोएडा के 172 रन का पीछा करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की टीम ने महज एक विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। स्वास्तिक चिकारा ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर टीम का स्कोर 174 रन पहुंचा दिया। धमाकेदार पारी के लिए चिकारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रीनपार्क में यूपी लीग के सातवें दिन मंगलवार नोएडा सुपर किंग्स व मेरठ मेवरिक्स टीम के बीच मुकाबला हुआ। मेरठ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। मेरठ का पहला विकेट 10वें ओवर की चौथी गेंद पर समर्थ के रूप में गिरा। यश गर्ग की गेंद पर समर्थ ने रिवर्स स्विप मारने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू हो गए। नोएडा सुपर किंग्स का स्कोर इस समय तक 86 रनों पर था।
इसके बाद नोएडा के विकेटों की झड़ी लग गई। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर नोएडा के कप्तान नीतिश राणा बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू हो गए। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर विशाल चौधरी की बॉल पर अलमास शौकत ने विकेट के पीछे शोएब को कैच दे दिया। अलमास शौकत (47) पर पवेलियन लौट गए। 13वें ओवर की पहली गेंद पर आदित्य शर्मा (1) ने विकेट के पीछे विशाल चौधरी को कैच दे दिया।
17वें ओवर पर जमशेद आलम की गेंद पर प्रशांत वीर (24) ने माधव कौशिक और 18वें ओवर में योगेंद्र की बॉल पर अर्जुन भारद्वाज (18) ने दिव्यांश जोशी को कैच थमा दिया, और पवेलियन लौट गए। 19वें ओवर पर 14 रन बनाकर सौरभ कुमार रन आउट हो गए। आखिरी ओवर में योगेंद्र ने भुवनेश्वर कुमार (14) को क्लीन बोल्ड मार दिया। नोएडा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। मेरठ के यश गर्ग ने टीम की ओ से सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
जवाब में खलने उतरी मेरठ मेवरिक्स की ओर से विकेट कीपर शोएब सिद्दीकी और स्वास्तिक चिकारा ओपनिंग करने आए। दोनों की बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाते हुए 110 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शोएब सिद्दीकी (35) का विकेट गिरा। वह अर्जुन भारद्वाज को कैच दे बैठे। इसके बाद नोएडा की टीम विकटों के लिए तरस गई।
मेरठ के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने 55 गेंद में नौ चौके और छह छक्कों की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, फर्स्ट डाउन आए रिंकू सिंह ने 12 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाकर नाबाद 23 रन बनाए। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर चिकारा ने चौका मारकर टीम को मैच जिता दिया। नोएडा की ओर से एक मात्र विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस का BJP पर हमला – ‘India shining’ का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी