भारत

छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों ने फेंकी बंदूक, सुरक्षाबलों के समक्ष किया सरेंडर, 37.50 लाख रुपये का था इनाम – Utkal Mail

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से कुछ पर कुल 37.50 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले 22 नक्सलियों में आठ महिला नक्सली भी शामिल हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में डिवीजनल कमेटी सदस्य मनकू कुंजाम उर्फ सुखलाल (33) पर आठ लाख रुपये, एरिया कमेटी सदस्य हिड़मे कुंजाम (28), मिलिशिया कमांडर पुन्ना लाल उर्फ बोटी (26) और सनीराम कोर्राम उर्फ धर्मू (25) पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आत्मसमर्पण करने वाले 11 नक्सलियों पर एक-एक लाख और सात नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि ये नक्सली नारायणपुर जिले के माड़ संभाग के कुतुल, नेलनार और इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में कुल 132 नक्सलियों आत्मसमर्पण किया है।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने बताया, “हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि उनका बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलने का समय आ गया है। अब समय माड़ को वापस उसके मूलवासियों को सौंप देने का है, जहां वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।” अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन के लिए 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।  

यह भी पढ़ेः UP NEWS: D.Pharma कोर्स की पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने किया रद्द, पांच कॉलेजों की याचिकाओं पर सुनाया निर्णय


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button