IND vs SL World Cup 2023 : भारत को लगा तगड़ा झटका, रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर OUT – Utkal Mail
मुंबई। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा की जगह टीम में दुशान हेमंत को मौका दिया है।
वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी पहले अपेक्षा बेहतर होगी। खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। हमारे लिए तीन अहम मैच बचे हैं। हमने टीम में एक बदलाव किया है। हेमंता को इस विश्व कप में दूसरा मौका मिला है। वो एक ऑलराउंडर लेग-स्पिन गेंदबाज हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतने पर भी पहले बल्लेबाजी करना चुनते। अच्छी पिच है और शुरुआत में थोड़ी मदद मिलेगी। हमारे तेज गेंदबाज़ों को शाम को गेंदबाजी करने में मजा आएगा। मैं जहां खेलते हुए बड़ा हुआ हूं वहां भारत की कप्तानी विश्व कप में करना सम्मान की बात है। एक टीम के रूप में हम हर तरीके से बेहतर होना चाहते हैं। अहम होगा कि हमारा ध्यान भटके नहीं और हम बैलेंस बनाकर रखें।
भारत की प्लेइंग-11
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुशान हेमंथा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : चोट से उबर कर पाकिस्तान के खिलाफ वापसी को तैयार हैं लॉकी फर्ग्यूसन



