खेल
झारखंड टेनिकोइट टीम का चयन, राहिल कप्तान चुने गए
आंध्र प्रदेश में आयोजित सब जूनियर नेशनल टेनिकोइट चैंपियनशिप के लिए झारखंड टेनिकोइट टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया है झारखंड टेनिकोइट संघ के तत्वधान में हुए ट्रायल व प्रशिक्षण शिविर के दौरान छे खिलाड़ियों का चयन किया गया कोच साहबउद्दीन ने बताया कि पी योगेश, हर्ष तिवारी, राहिल आजम खान, प्रत्यूष, फरासत, आयुष, उन के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चयन किया गया टीम मैनेजर ऋषि कुमार सिंह होंगे यह चैंपियनशिप 22 -26 जनवरी तक विशाखापट्टनम के अनाकापल्ली में आयोजन होने जा रहा है जिसमें झारखंड की टीम भाग ले रही पूर्व राष्ट्रीय चैंपियनशिप झारखंड का प्रदर्शन अच्छा रहा आशा है क्या इस चैंपियनशिप में भी खिलाड़ी झारखंड के लिए पदक जीतेंग मुख्य रूप से उपस्थित थे अली रजा खान सचिव झारखंड टेनिकोइट असलम मलिक सिंगो टूडू



