IPL 2024 : केकेआर के खिलाड़ी रमनदीप पर BCCI का बड़ा एक्शन, ठोका मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना – Utkal Mail

कोलकाता। बीसीसीआई ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए केकेआर के एक खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इस 27 वर्ष के खिलाड़ी ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल एक का अपराध किया। उन्होंने अपना अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।
केकेआर ने बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई। रमनदीप ने इस मैच में आठ गेंद पर 17 रन बनाए। उन्होंने टीम को आखिरी के ओवर्स में रन बनाकर दिए जो जीत के लिए निर्णायक साबित हुए। लेकिन उन्होंने इस मैच में आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया, जिसके चलते बीसीसीआई ने ये एक्शन लिया है।
बारिश के चलते 16-16 ओवर के खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी और 18 रनों से ये मुकाबले हार गई। ये इस सीजन में मुंबई की 9वीं हार है।
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : गुजरात टाइटंस को ‘करो या मरो’ मुकाबले में केकेआर के खिलाफ दर्ज करनी होगी जीत, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें