VIDEO : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'Pushpa 2: The Rule' अब छह दिसंबर को होगी रिलीज – Utkal Mail

मुंबई। अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ अब छह दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने इसकी घोषणा की। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2 : द रूल’ अर्जुन की ‘पुष्पा 1 : द राइज’ की कड़ी में बनने वाली दूसरी फिल्म है। ‘पुष्पा 1 : द राइज’ दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी और बहुत बड़ी ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी।
निर्माता कंपनी ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ ने सोमवार शाम को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फिल्म की नयी रिलीज तारीख की जानकारी साझा की। पहले फिल्म को 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज करने की जानकारी सामने आई थी। निर्माताओं ने फिल्म के एक नये पोस्टर के साथ ‘एक्स’ पर लिखा, ”हमारा इरादा आपको अच्छे से अच्छा मनोरंजन देने का है। बड़े पर्दे पर यादगार अनुभव का इंतजार बढ़ता जा रहा है। ‘पुष्पा 2 : द रूल’ छह दिसंबर 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।’’
‘मैत्री मूवी मेकर्स’ ने फिल्म की रिलीज को स्थगित करने के पीछे का कारण साझा करते हुए एक बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘’पुष्पा 2 : द रूल’ बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में से एक है। ‘पुष्पा: द राइज’ की अपार सफलता के बाद उत्कृष्टता प्रदान करने की हमारी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। हम फिल्म को पूरा करने और समय पर रिलीज करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। स्टूडियो ने कहा, ”हालांकि, शेष शूटिंग और उसके बाद के कार्यों के कारण हम 15 अगस्त, 2024 को फिल्म रिलीज नहीं करेंगे।” कंपनी ने कहा कि यह निर्णय सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ये भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्म ‘एक बहू ऐसी भी’ का ट्रेलर रिलीज, देखिए VIDEO



