टेक्नोलॉजी

Vivo-Oppo छोड़! Samsung के इस फ़ोन की दीवानी हुई जनता, 108MP के साथ 6000mAh तगड़ी बैटरी, देखे कीमत और फीचर्स – Utkal Mail


SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone- आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस दुनिया काफी कम लोग होने जिनके पास स्मार्टफोन्स नहीं है बाकि देश लगभग 80% लोग स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते ही होंगे। ऐसे में मार्केट में बढ़ती स्मार्टफोन्स की डिमांड के चलते सभी कम्पनियाँ एक से बढ़कर स्मार्टफोन्स लांच कर रही है। ऐसे में कुछ महीने पहले ही Samsung ने भी एक शानदार स्मार्टफोन लांच किया था जिसे लोगो द्वारा बेहद पसंद किया गया। इस स्मार्टफोन का नाम है SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone, आइये जानते है इसमें क्या है ऐसा खास….

यह भी पढ़े – कम खर्च में अधिक मुनाफे वाली फसल, एक बार लगाओ और 10 साल तक बैठकर लाखो कमाओ, पूरी जानकारी

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone- Specifications

आपकी जानकारी SAMSUNG Galaxy F54 5G में आपको एक 17.02 cm (6.7 inch) (2400 x 1080 Pixels) रेसोलुशन की फुल HD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दी गयी है जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसके अलावा इसमें Octa Core Exynos वाला धांसू प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन Android 13 पर काम करता है

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone- Camera

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone की कैमरा क्वालिटी को काफी बेहतर बनाया गया है। इसे बेहतर करने के लिए इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP वाला सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और साथ में 2MP का तीसरा कैमरा भी दिया गया है। क्योकि यह फ़ोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की पिक्चर क्वालिटी को शानदार बनाने के लिए 32MP Front Camera दिया गया है

यह भी पढ़े – लड़कियों को दीवाना बनाने Vivo का धांसू स्मार्टफोन, खतरनाक कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone- Camera features

शानदार फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में कई सारे अलग-अलग कैमरा फीचर्स दिए गए है जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी फोटो को यूनिक बना सकते है। इसमें AR Zone, Bixby Vison, Food, Fun, Hyperlapse, Macro, Night, Panorama, Photo, Portrait, Pro, Pro Video, Single Take, Slow Motion, Super Slow-Mo जैसे कई फीचर्स शामिल है।

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone- battery & features

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone की खास बात यह भी है कि इतनी कम आपको 6000mAh की Lithium Polymer तगड़ी और बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, USB, ब्लूटूथ, माइक्रो SD कार्ड, Wi-Fi जैसे कई फीचर्स शामिल है।

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone- price

SAMSUNG Galaxy F54 5G Smartphone की कीमत की बात करे तो इसे मार्केट में सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है। जो कि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आती है। इसकी कीमत कंपनी ने ₹25,999 रखी है। इसे आप आसानी से ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते है। इसके साथ में 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी भी आती है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button