शाहजहांपुर: फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति कुर्क – Utkal Mail
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जाने-माने फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने उनकी शाहजहांपुर स्थित करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। राजपाल यादव ने फिल्म अता-पता लापता बनाने के लिए बैंक से करोड़ों रुपये का कर्ज लिया था, जिसे वह समय रहते नहीं चुका पाए। ऐसे में दो दिन पहले मुंबई से पहुंचे बैंक अधिकारियों ने सेठ इंक्लैब स्थित संपत्ति कुर्क कर दी।
सेंट्रल बैंक के अधिकारियों ने बताया कि कई साल पहले राजपाल यादव ने मुंबई की बांद्रा शाखा से पिता नौरंगी लाल के नाम से करोड़ों रुपये कर्ज लिया था। इस पैसे से उन्होंने फिल्म अता-पता लापता बनाई व अन्य कार्यों में लगाया। जब कर्ज चुकाने का समय आया तो राजपाल यादव लड़खड़ा गए। बैंक की ओर से उन्हें कई नोटिस दिए गए, लेकिन उन्होंने ऋण नहीं चुकाया।
बैंक ने कई अन्य स्तर से भी प्रयास किए, लेकिन ऋण की अदायगी नहीं हो सकी। अंत में बैंक ने संपत्ति कुर्क करने का निर्णय लिया। दो दिन पहले मुंबई से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अधिकारी शाहजहांपुर पहुंचे और यहां आकर उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी थी। रविवार को उन्होंने प्रॉपर्टी पर बैंक का बैनर लगा दिया। इसमें लिखा था कि यह संपत्ति सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मुंबई की है। इस जमीन की किसी तरह की कोई भी खरीद फरोख्त न की जाए।
यह भी पढ़ें: AKTU: 22वां दीक्षांत समारोह कल, मेधावियों के चेहरे पर छाएगी मेडल की चमक