अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा नसरल्लाह, बेरूत हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ…इजराइली सेना ने किया दावा – Utkal Mail

तेल अवीव। इजराइली सेना ने शनिवार को दावा किया किया कि उसने बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला को मार गिराया। सेना ने कहा कि जब हिजबुल्लाह का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रहा था तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। नसरल्ला तीन दशक से अधिक समय से हिजबुल्लाह का नेतृत्व कर रहा था। नसरल्लाह की मौत की खबर के बाद भी लेबनान पर इजराइल का सीरियल अटैक जारी है।
इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हसन नसरल्लाह अब दुनिया को डरा नहीं कर पाएगा। आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, ‘हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कारची समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है।
नसरल्लाह की बेटी जैनब की मौत का भी दावा
नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की मौत का भी दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह चीफ की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है, जिस पर इजराइल ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि लेबनान अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें : दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओं में उसका ‘हाथ’, अंजाम तो भुगतना पड़ेगा…भारत ने UNGA में पाकिस्तान को लगाई फटकार