मनोरंजन

Oscar 2024: ऑस्कर के लिए भारत की ओर से भेजी गई मलयालम फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो', आपदा के मुद्दे पर आधारित है कहानी – Utkal Mail


चेन्नई। केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ पर आधारित मलयालम फिल्म ‘‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’’ को एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने बुधवार को यहां इसकी घोषणा की। 

प्रख्यात फिल्म निर्माता और चयन समिति के अध्यक्ष गिरीश कसरावल्ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि मलयालम फिल्म को जलवायु परिवर्तन के बेहद प्रासंगिक विषय पर आधारित होने के लिए चुना गया है। यह फिल्म दिखाती है कि समाज में जिसे विकास समझा गया है उसके कारण लोगों को कितनी परेशानियां होती हैं। 

एफएफआई के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने कहा कि कसरावल्ली की अगुवाई में 16 सदस्यीय चयन समिति ने कई फिल्में देखने के बाद इसका चयन किया। जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म का चयन करने से पहले द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बापल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) समेत 22 फिल्मों पर विचार किया गया।

 टोविनो थॉमस और कुंचको बोबन अभिनीत फिल्म 2018 में आयी बाढ़ पर आधारित है जिसने केरल में भारी तबाही मचायी थी। 2023 में आयी इस ब्लॉकबास्टर फिल्म में तन्वी राम और अपर्णा बालामुरली ने भी अहम भूमिकाएं निभायी हैं।

ये भी पढ़ें:- Asian Games: भारतीय महिला हॉकी टीम शानदार जीत, सिंगापुर को 13. 0 से हराया


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button