धर्म

DHANTERAS 2024: धनतेरस पर धूम मचाने के लिए तैयार बाजार, शुभ मुहूर्त में होगी वाहनों की डिलीवरी – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचार: धनतेरस मंगलवार को है। ग्राहकों के लिए बाजार दुल्हन की तरह सजाए गए हैं। अमीनाबाद, चौक, हजरतगंज, गणेशगंज, इंदिरानगर, अलीगंज, पत्रकारपुरम, भूतनाथ, यहियागंज, रकाबगंज, नाका हिंडोला, आलमबाग, कृष्णानगर समेत सभी प्रमुख बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। बर्तन, सर्राफा, वाहन, मिष्ठान, लक्ष्मी गणेश, कपड़ा, मोबाइल और पटाखा बाजारों में करोड़ों का कारोबार होने का अनुमान है। ग्राहक बुक कराए गए वाहनों की डिलीवरी मंगलवार को शुभ मुहूर्त में लेंगे। दो दिनों तक बाजार में बूम दिखेगा। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई व्यापारी छूट दे रहा है तो कोई किस्तों में उत्पाद बेच रहा है। सभी शोरूम में फाइनेंस की सुविधा भी है। मन पसंद कार के लिए लोग शोरूम मालिकों को प्रशासनिक अफसरों तक से फोन तक करवा रहे हैं।

पीतल और तांबे के बर्तनों की धूम

सेहत को लेकर जागरूक ग्राहकों के लिए बाजार में तांबे और पीतल के बर्तनों की विस्तृत रेंज है। मेटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल बताते हैं कि बर्तन बाजार में पीतल, स्टील, मेटल वाले बर्तनों के साथ ही तांबे वाले बर्तनों की बड़ी रेंज हैं। लोग तांबे के बर्तनों को बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं। लोग जायके के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हो गए हैं। ऐसे में खाना बनाने और परोसने तक के लिए इस बार एल्युमीनियम से जुडे़ मेटल के बर्तनों से परहेज कर रहे हैं। तांबे और पीतल के कुकर, पानी का मटका आदि सभी चीजें डिमांड में हैं।

कपड़ा बाजार

उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी के मुताबिक दीपावली के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक कुर्ता पायजामा सेलेक्ट कर चुके हैं। आज भी टेलर दुकानों पर तैयार कपड़ों की डिलीवरी दे रहे हैं। स्वदेशी मार्केट के अध्यक्ष प्रभू जालान ने बताया कि पर्दे, कुशन, चादर, कवर सहित कपड़ों की डिमांड खूब है।

मनचाही कार के लिए जुगाड़

आटोमोबाइल सेक्टर में बूम देखने को मिल रहा है। ज्यादातर शोरूम में चार पहिया और दोपहिया वाहनों की अग्रिम बुकिंग है। कल धनतेरस के शुभ मुहूर्त में खरीदार अपने वाहनों को शोरूम से बाहर निकालेंगे। वहीं चार पहिया वाहनों के कई ऐसे सिगमेंट हैं जो उपलब्ध नहीं हैं। इनके लिए ग्राहक जुगाड़ लगा रहे हैं कोई बड़े परिवहन अधिकारियों से फोन करा रहे हैं तो कोई जीएसटी अधिकारियों से कि किसी तरह कल ही डिलीवरी मिल जाए। थार राक्स, ग्रांड विटारा के साथ ही हुंडई, मारुति, स्कोडा, महेंद्रा के कई ऐसे सेंगमेंट हैं, जो आसानी से शोरूम में फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। शोरूम संचालकों ने वाहनों की डिलीवरी देने के लिए गोदाम से वाहनों को मंगवाकर शोरूम और इर्द-गिर्द वाहन जमा कर लिए हैं। दोपहिया में एक्टिवा, बुलेट और पल्सर पसंदीदा है तो बीएमडब्लू, ऑडी, फॉरच्यूनर सहित कई वाहनों के खरीदार बाजार में हैं।

diwali 2024

मोबाइल बाजार में भी ग्राहक ही ग्राहक

धनतेरस पर मोबाइल के खरीदार भारी संख्या में नजर आए। श्रीराम टावर स्थित मोबाइल बाजार में जबरदस्त भीड़ सभी शोरूम में देखने को मिली। कारोबारी नीरज जौहर ने बताया कि शोरूम में हर ब्रांड के मोबाइल प्रेमी खरीदार हैं। हालांकि आनलाइन मोबाइल बाजार ने धंधे को चोट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सोने की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति एक लाख की

सर्राफा बाजार भी जबरदस्त तैयारी है। खासतौर चांदी के सिक्कों की अलग-अलग वैरायटी है। चांदी और सोने के सिक्कों की जोरदार खरीदारी की जाती है। आदीश जैन बताते हैं कि सिक्कों को बड़ा कलेक्शन चौक बाजार में है। सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इस बार सोने चांदी की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा बिक रही हैं। सोने की प्रतिमा भी बिक रही है। इसकी कीमत एक लाख रुपये है।

यह भी पढ़ेः IRCTC दिवाली बाद कराएगा देश-विदेश की सैर, चलाई जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button