विदेश

PM मोदी और ट्रंप के बीच 35 मिनट तक हुई फोन पर बातचीत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया आग्रह, जानें पूरा मामला – Utkal Mail

PM Narendra Modi Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की। ट्रंप के आग्रह पर हुई इस 35 मिनट की बातचीत में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया, लेकिन आगामी व्यस्तताओं के कारण मोदी ने इस दौरे से इनकार कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर तनाव के बीच यह दोनों नेताओं की पहली प्रत्यक्ष बातचीत थी।

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का दृष्टिकोण स्पष्ट किया। दोनों नेताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की। इसके अलावा, इजरायल-ईरान तनाव पर भी बात हुई। मिसरी ने साफ किया कि भारत ने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है और सीजफायर पर अमेरिका से कोई चर्चा नहीं हुई।

‘पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ सीजफायर’

मिसरी ने बताया कि पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित किसी भी मुद्दे पर व्यापार की चर्चा नहीं हुई। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान के अनुरोध पर ही भारत ने सीजफायर किया। भारत ने हमेशा तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को अस्वीकार किया है और भविष्य में भी ऐसा ही करेगा। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत अब आतंकवादी घटनाओं को प्रॉक्सी वॉर नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष युद्ध की कार्रवाई मानेगा।

G-7 में क्यों नहीं हुई मुलाकात?

पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात G-7 समिट के दौरान कनाडा में होनी थी, लेकिन इजरायल-ईरान युद्ध के कारण ट्रंप को 17 जून को समिट छोड़कर अमेरिका लौटना पड़ा। इस वजह से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद ट्रंप के अनुरोध पर यह फोन कॉल हुई, जो 35 मिनट तक चली।

यह भी पढ़ेः India-Canada Relations: G-7 Summit में पीएम मोदी-कार्नी का बड़ा फैसला, कहा- उच्चायुक्तों की नियुक्ति से होगी बहाली, जानें क्या हुई बातचीत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button