Telangana News: पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं बाधित – Utkal Mail
हैदराबाद। तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में राघवपुरम और रामागुंडम के बीच मंगलवार रात लोहे की कॉइल ले जा रही एक मालगाड़ी की 11 बोगियां पटरी से उतर गई जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। कर्नाटक के बेल्लारी से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के राज्य होकर गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ।
इस दुर्घटना के कारण दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रुक गया है और दोनों तरफ की ट्रेनों को रोक दिया गया है। एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, यात्री और मालगाड़ियां लाइन के विभिन्न स्थलों पर फंसी हुई हैं। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह तक ट्रेनों की आवाजाही बहाल होने की संभावना नहीं है क्योंकि पटरी से उतर चुके डिब्बों को पटरियों से हटाने में समय लगता है। ट्रेन सेवाओं में व्यवधान के कारण यात्रियों को देरी और अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके परिणामस्वरूप रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के पटरी से उतरने से प्रभावित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है या उनके मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन से बात की और यात्रियों की असुविधा में कमी लाने के लिए त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया।
रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बुधवार सुबह तक सामान्य परिचालन बहाल करने की कोशिश जारी हैं। इस बीच, दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
सिकंदराबाद मंडल: 040-27786140, 040-27786170
काजीपेट: 0870-2576430
वारंगल: 9063324898
खम्मम: 7815955306
यह भी पढ़ें:-Jharkhand Election 2024: झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू, राज्यपाल गंगवार ने डाले वोट