खेल

The US Open : चौथी बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे Daniil Medvedev, जानिए क्या कहा? – Utkal Mail


न्यूयॉर्क। रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने भीषण गर्मी के बीच हमवतन आंद्रे रुबलेव को सीधे सेटों में हराकर चौथी बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। फ्लशिंग मीडोज पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और ऐसे में खेलना आसान नहीं था। 

मेदवेदेव ने मैच के दौरान ‘इनहेलर’ का उपयोग किया और चिकित्सक की मदद भी ली। वह हालांकि रुबलेव को 6-4, 6-3, 6-4 से हराने में सफल रहे। मेदवेदेव ने मैच के बाद आगाह किया कि तेज गर्मी के कारण खिलाड़ियों को विकट समस्या से गुजरना पड़ सकता है। उन्होंने कहा,‘‘ ऐसी परिस्थितियों कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसी स्थिति में किसी खिलाड़ी की जान भी जा सकती है। मैं नहीं जानता कि ऐसी परिस्थितियों में हम क्या कर सकते हैं क्योंकि शायद हम टूर्नामेंट को चार दिन के लिए नहीं रोक सकते हैं। लेकिन परिस्थितियां खतरनाक हैं। 

महिला एकल में आर्यना सबालेंका ने 23वीं वरीयता प्राप्त झेंग किनवेन को 6-1, 6-4 से हराकर ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका अगले सप्ताह जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इगा स्वियातेक की जगह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन जाएगी। बेलारूस की सबालेंका सेमीफाइनल में अमेरिका की मेडिसन कीज से भिड़ेगी, जिन्होंने मौजूदा विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को 6-1, 6-4 से पराजित किया। महिला वर्ग के अन्य सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ़ का सामना 10वीं वरीयता प्राप्त करोलिना मुचोवा से होगा।

ये भी पढ़ें : County Championship : केंट के लिए गेंदबाजी करेंगे युजवेंद्र चहल, बोले- इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button